अंधी निःसहाय वृद्धा को कपड़े,राशन व आर्थिक मदद की
हरदोई -(आरएनएस)जिले की सुरसा पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है एक अंधी निःसहाय वृद्ध महिला की सहायता कर मदद की है जिसकी प्रशंसा की जा रही है।जिले के थाना सुरसा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केहर मऊ नि रामप्यारी उम्र 82 वर्ष पत्नी स्व रामलाल, जो अत्यन्त गरीब व दोनो आँखों से अन्धी हैं। इनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। थाना प्रभारी सुरसा द्वारा उक्त गरीब महिला को राशन, कपड़े, व 1100 रु आर्थिक सहायता के रुप में प्रदान किये गए।