भारत के संविधान में प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिये गये हैं- निधि गुप्ता
हरदोई (आरएनएस)-विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने उपस्थित मदरसों के प्रधानाचार्यो एवं अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिये गये है और सभी नागरिकों के अपने मौलिक अधिकार है। गोष्ठी में अल्पसंख्यकों के अधिकारों एवं विकास पर चर्चा की गयी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि अल्पसंख्यकों से सम्बन्धित समस्त कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें। गोष्ठी में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह, समाजसेवी वसीम अहमद अन्य गणमान्य व्यक्ति, मदरसों के मौलाना/प्रधानाचार्य तथा मदरसों के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।