हरपालपुर थाने की महिला आरक्षियों ने की विक्षिप्त महिला की मदद की
हरपालपुर,हरदोई (आरएनएस)-जिले के हरपालपुर थाने में तैनात महिला आरक्षियों ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला व उसकी बच्ची की मदद कर मानवता का संदेश दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,एक महिला श्रीमती प्रेमलता पत्नी पंकज कुशवाहा निवासी ग्राम जिगनी ,थाना अरवल,हरदोई, जिसके साथ करीब 6 माह का बच्चा भी है मानसिक रूप से बीमार है। जिसके कारण यह महिला अपना नाम पता भी ठीक से नहीं बता पा रही थी।कस्बा हरपालपुर में अकेली भटक रही थी, जिसे महिला आरक्षी गण सीमा यादव, निशा गौतम, रेनू के द्वारा थाने पर लाकर नाम पता जानने का प्रयास किया गया ,तदुपरांत जो भी टूटी-फूटी भाषा में इस महिला के द्वारा अपना पता बताया गया।उसी के आधार पर  थानाध्यक्ष अरवल जनार्दन सिंह के सहयोग से  उपरोक्त विक्षिप्त महिला को उसके बच्चे सहित उसके पति पंकज कुमार कुशवाहा को थाना हरपालपुर पर बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया। महिला एवं उसके बच्चे की पूरी रात देख रेख उपरोक्त महिला  कर्मचारी गण द्वारा की गई।हरपालपुर थाना प्रभारी भगवान चंद्र वर्मा ने इस कार्य के लिए महिला आरक्षियों की प्रशंसा की है।