हरदोई,पिहानी।(आरएनएस)क्षेत्रीय गन्ना किसानो का आरोप है कि गन्ना क्रय केंद्र से जुड़े किसानो को गन्ना क्रय करने के लिए पर्चियों के लिए महीनों तक इंतजार करना पड़ता है लेकिन पर्चियां गन्ना किसानों को समय से उपलब्ध नही हो रही हैं।
जिससे गन्ना किसानो को अपने घरेलू खर्च व शादी व्याह के लिए अपना गन्ना सस्ते दामों में गन्ना कोल्हू पर बेचना पड़ रहा है।दूसरी ओर किसानो के आरोप है कि नरधिरा क्रय केंद्र का तौल लिपिक व सीडीओ चन्द्रहास की मिली भगत से दूसरे जनपद का सूखा व बेकार गन्ना सस्ते दामों में खरीद कर रातोंरात क्रय केंद्र पर लाकर ट्रकों में भरकर मिल पहुचाया जा रहा है जिससे गन्ना क्रय केंद्रों पर मौजूद रहने गन्ना माफिया मोटी कमाई कर रहे है। आज सुबह कुछ किसान नरधिरा क्रय केंद्र पर पहुँचे तो देखा कि बहुत ज्यादा मात्रा में सुखा हुआ गन्ना क्रय केंद्र पर डंप किया गया है किसानो के द्वारा जानकारी करने पर मौजूद चौकीदार ने बताया कि यह रात में एक बड़ी ट्राली से कही बाहर से आया है। यह सुनकर मौजूद किसानो में रोष व्याप्त है। सभी का कहना है कि गन्ना क्रय केंद्र से जुड़े किसानों को गन्ना क्रय करने के लिए पर्चियों के लाले है और यहां बाहर से सस्ते दामों पर गन्ना लाकर यहां के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिली भगत के चलते किसानो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।सुबह तड़के मौके पर पहुँचे ग्रामीण किसानो ने मामले की पड़ताल की। इसी दौरान आनन फानन में सीडीओ चन्द्रहास हरियावां के द्वारा मौजूद गन्ने को उठवाकर गायब करा दिया गया। इस मौके पर किसान रफ़्फ़न खान ,वाशिम खान,राजू,गुफरान ,ताहिर,भूरा,आदि मौजूद रहे।