हरदोई।(आरएनएस)सवर्ण चेतना सभा के तत्वाधान में युवा जागृति प्रबुद्व सम्मेलन एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी अक्षयानन्द जी महराज अध्यक्ष सन्त पथिक साधना धाम हरिद्वार, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी हरिओम जी महराज महन्त संकट मोचन धाम कानपुर एवं अभिषेक सहज राष्ट्रीय कवि, सदस्य महिला आयोग गीता पाण्डेय,राष्ट्रीय संयोजन अल्का अग्निहोत्री,संजीव मिश्र उत्तर प्रदेश प्रभारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अरूण अग्निहोत्री ने की।कार्यक्रम का संयोजक प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्र रहे।मुख्य अतिथि स्वामी अक्षयानन्द ने कहा कि सर्वे भवन्ति सुखिनः के मूल संकल्प को दृढता के साथ युवाओ को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। सवर्ण किंग मेकर की भूमिका में रहे है और रहेगें। युवाओ को हमेशा अपने लक्ष्य की ओर जागृत रहना चाहिए।स्वामी हरिओम जी महाराज एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजीव मिश्र ने कहा कि सरकार को जल्द ही प्रदेश में शराब बन्दी करानी चाहिए। साथ ही अधिवक्ता पत्रकारो की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा एक्ट का भी गठन करना चाहिए। क्योकि अधिवक्ता व पत्रकार समाज के विशेष अंग हैं।महिला आयोग की सदस्य गीता पाण्डेय एवं राष्ट्रीय सयोजक अल्का अग्निहोत्री एवं राष्ट्रीय कवि अभिषेक सहज ने कहा कि सरकार को नौजवानो के रोजगार को लेकर विशेष योजनाये चलानी चाहिए ताकि नौजवान अपनी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरूण अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को जल्द ही महिला सुरक्षा,जनसंख्या नियत्रंण कानून पर जल्द ही कानून बनाना चाहिए जिससे कि देश मजबूत और सशक्त हो सकें। कार्यक्रम के संयोजक आदर्श दीपक मिश्र ने आये सभी अतिथियों को अभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं में जागृति लाना ही हम सब की प्राथमिकता है। युवा देश का भविष्य है, उसके बिना देश प्रगति नही कर सकता है। जल्द ही प्रदेश के हर जिले में युवा जागृति सम्मेलन के माध्यम से युवाओ में उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे।सम्मेलन में प्रमुख रूप से सम्बोधित करने वालो में से कुॅवर वीरेन्द्र सिंह राजा मलेहरा,अब्दुल वली,मुफ्ती अहमद, वकील अहमद, नारायण स्वामी जी अध्यक्ष धोबिया आश्रम, प्रहलाद मिश्र लोकतंत्र सेनानी, प्रदेश मुख्य महासचिव धीरज सिंह चौहान, अल्प संख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान शानू, प्रदेश उपाध्यक्ष अनमोल बाजपेयी,कृष्ण कान्त मिश्र, पीजीआई. संघ के अध्यक्ष सावित्री सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्र,समाजसेवी अवनीकान्त बाजपेयी, सुशील कुमार मिश्र समाजसेवी,विजय भाई जिलाध्यक्ष हरदोई योगेश सिंह सहित कई सम्मानित अतिथियों ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन आशुतोष बाजपेयी ,प्रवक्ता एवं केशव मोहन मिश्र ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मण्डल महासचिव शिवम गुप्ता, जिलाध्यक्ष छात्र संघ आदर्श मिश्र, महिला सभा अध्यक्ष प्रतिभा मिश्रा, समता शर्मा, सी.ए. अनूप मिश्रा, विजय पाण्डेय एडवोकेट,रामजी,अजय सोमवंशी, ज्ञानेश मिश्रा, शिवमोहन शुक्ला, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, जनार्दन दीक्षित,भरत पाण्डेय,जनजागरण महासभा के अध्यक्ष संजय कश्यप, क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह, राजीव कुमार सिंह, संजय त्रिपाठी कोठिला पूर्व ब्लाक प्रमुख टोड़रपुर, मो हसनैन तालिब, धर्मेन्द्र सिंह, शुभम बाजपेयी, अविरल बाजपेयी,आशीष त्रिपाठी, पुनीत मिश्रा,शिवम मिश्रा, अभय शंकर मिश्र, स्वऐश प्रकाश मिश्र, भरत सिंह, कौषल किषोर त्रिपाठी, उमेष मिश्रा, वैभव पाठक, अमित अवस्थी, मो0 आफाक, दीपक त्रिवेदी, राघवेन्द्र सिंह, सभाजीत सिंह, अतुल त्रिपाठी, विजय बहादुर सिंह, रणजीत सिंह, पुनीत दीक्षित, अभिषेक तिवारी, गुजन मिश्र एड, राजीव सिंह सिम्पल एड, विनीत त्रिपाठी सहित सैकडो युवा नौजवानो व प्रबुद्वजनो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अतिथियों को शाल स्मृति चिन्ह भेट कर भव्य स्वागत किया गया।
किंग मेकर की भूमिका में होगे सवर्ण-स्वामी अक्षयानन्द