बावन,हरदोई।(आरएनएस)नेहरु युवा केन्द्र की तरफ से ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 12 दिसंबर और 17 दिसंबर को किया गया | जिसमें कबड्डी, बालीबाल,100 मीटर दौड, खोखो के विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए जीत का झंडा फहराया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ बावन, एजी श्री जयराम तथा विशिष्ट अतिथि एडीओ बावन ब्लॉक श्री महेश चन्द्र शाक्य व लोनार कोतवाली प्रभारी राजेश राय व मो.अकील अहमद ने मौके पर मौजूद रहकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया | फिट इण्डिया कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ, दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जगदीशपुर की वालीबॉल टीम रही अव्वल व दूसरे नम्बर पर निजामपुर बॉलीवाल टीम वही विद्यापीठ के बच्चों ने खोखो में जीत हासिल की, नेहरु युवा केंद्र कार्यक्रम का संचालन कर रही मीनाक्षी अवस्थी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक व शिवम राठौर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग और अच्छे से तैयारी करें आप लोग जिला स्तरीय खिलाड़ी बने अपने जिला का नाम रोशन करे तथा जिला युवा समन्वयक प्रतिमा वर्मा जी ने कहा कि आप लोग खूब खेले और आगे बढे जिले का नाम रोशन करें |
नेहरु युवा केंद्र की और से आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न